शादी की पहली रात में दुल्हन की सच्चाई आई सामने, तो अस्पताल पहुंचा दूल्हा..

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद से एक है’रा’न कर देने वाली खबर सामने आ रही है।खबर के मुताबिक,शिकोहाबाद थाना के अंतर्गत आने वाले आरोंज के रहने वाले धर्मेंद्र की शादी बड़े ही धूमधाम से हुई। लेकिन पहले ही रात को दुल्हन ने ऐसा काम किया कि अपने पति समेत उसके परिवार को अ’स्पता’ल पहुंचा दिया।

दरअसल हुआ कुछ यूं कि धर्मेंद्र के घर वालों ने इस लड़की की जां’च प’ड़ता’ल नहीं करवाई थी क्योंकि उन्हें लगा कि उन्हें अपने बेटे के लिए एक अच्छा रिश्ता मिल गया है। जिसकी वजह से उसकी ज्यादा जाँच पड़ताल नहीं की और जल्दी से शादी कर दी।

शादी के बाद जब दुल्हन घर आयी तब लोगो ने उसका स्वागत किया। लेकिन उनको क्या पता था की ये हमको लू’ट कर भा’गने वाली है।खबर के मुताबिक, शादी में मिली जितनी भी मिठाइयां मिली थी। दुल्हन द्वारा उन सब में न’शी’ली दवा को अच्छी तरह मिलाया गया था।

दुल्हन ने सबको अपने हाथो से मिठाई खिलाई और सबके बे’हो”श होने का इंतज़ार किया। जब सब अपने होश खो बैठे तो सबको बे’हो’श करने के बाद दुल्हन घर से सारे जेवरात लेकर फुर्र हो गयी।

बताया जाता है कि अगले दिन सुबह जब किसी की आवाज नहीं सुनाई दी तो पड़ोसियों ने जाकर द’रवा’जा ख’टखटा’या तो पता चला कि घर के सभी लोग बे’हो’श है। पड़ोसियों ने ही जल्दी से सबको हॉ’स्पिट’ल में भ’र्ती कराया गया। इस पूरे मामले की सू’च’ना पु’लि’स को दे दी गई है। जिसके बाद से ही पु’लि’स पूरे मामले की छा’नबी’न कर रही है।

गौरतलब है कि यह ऐसा पहला मामला नहीं है इससे पहले भी लूटेरी दुल्हनों के ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं।जो कि शादी के अगले ही दिन घर की संपत्ति जे’वरा’त और कैसे लौट कर घर से भाग जाते हैं।इन लूटेरी दुल्हनों के साथ इनकी पूरी टीम भी होती है जो इस पूरे लूट में उनका हिस्सा बनती हैं। इसलिए आजकल शादी के मामले को गंभीर लेते हुए दूल्हे और दुल्हन की जांच प’ड़ता’ल करवा लेनी चाहिए।

Leave a Comment