DESK:- बिहार में बनने वाले पहले एक्सप्रेसवे आमस-दरभंगा के बनने का रास्ता साफ हो गया। केंद्र सरकार ने इस सड़क को नेशनल हाईवे डी-49 का नामकरण कर दिया है। केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग परिवहन मंत्रालय की ओर से इस बाबत इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई। अब इस सड़क के निर्माण के लिए विधिवत जमीन अधिग्रहण का काम शुरू होगा। इसके बाद इसका टेंडर होगा। सड़क निर्माण का कार्य 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य है।
उत्तर से दक्षिण बिहार को जोड़ने वाली इस सड़क के महत्व को देखते हुए ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से बातचीत की थी। मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार औरंगाबाद में आमस के निकट नेशनल हाईवे 49 से एक्सप्रेसवे शुरू होगा।
बताते चलें कि भारतमाला परियोजना के तहत बिहार में 10 पैकेज में आधा दर्जन सड़कों का निर्माण होना है। इनमें कुछ का काम शुरू हो चुका है तो कुछ की डीपीआर तैयार हो रही है। इसके अलावा मार्च 2022 तक 8500 किलोमीटर लंबी सड़कों के लिए और ठेके जारी होंगे। इनमें बिहार की कुछ परियोजनाओं का ठेका जारी होना तय माना जा रहा है। साथ ही सरकार 11 हजार किलोमीटर और लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग कॉरिडोर का निर्माण पूरा करने का लक्ष्य तय की है।
इसके अलावा भारतमाला परियोजना के तहत बिहार में आरा-मोहनियां सड़क का निर्माण दो पैकेज में हो रहा है। इस 115 किलोमीटर लंबी इस सड़क के निर्माण पर 1400 करोड़ खर्च होंगे। भजनपुर-केसारे-सिशुआना से किशनगंज जाने वाली 104 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण होना है, जिस मद में 1500 करोड़ खर्च होंगे। इसी तरह औरंगाबाद से दरभंगा के बीच बनने वाली बिहार की पहली एक्सप्रेस-वे परियोजना का काम भी भारतमाला परियोजना के तहत होना है।
यहां से गुजरेगी सड़क
इस परियोजना के एलाइनमेंट के अनुसार सड़क गया के आमस, मथुरापुर, गुरारू, पंचानपुर, बेला, इब्राहिमपुर, ओकरी, पभेरा, रामनगर, सबलपुर, चकसिकंदर, दभैच, बहुआरा, शाहपुर बधुनी (ताजपुर), शिवनंदनपुर (बूढ़ी गंडक), बासुदेवपुर, रामनगर (लहेरियासराय), बेला नवादा (दरभंगा) के पास से गुजरेगी।