पटना :- बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी 38 जिलों में कुल 10 चरणों में चुनाव कराने का फैसला लिया है। पहले चरण में तीन, दूसरे में चार, तीसरे में पांच, चौथे में तीन, पांचवें में तीन, छठे में चार, सातवें में चार, आठवें में चार, नौवें में चार और दसवें चरण में भी चार जिलों में पंचायत चुनाव संपन्न कराया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव योगेंद्र राम ने इसके लिए सभी जिलों को दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। चुनाव की तिथि की घोषणा जल्द की जाएगी।
कौन-सा जिला, किस चरण में…जानिए
पहला चरण : मधुबनी, सुपौल और अररिया
दूसरा चरण : दरभंगा, मधेपुरा, किशनगंज और सीतामढ़ी
तीसरा चरण : समस्तीपुर, सहरसा, पूर्णिया, शिवहर और शेखपुरा
चौथा चरण : पूर्वी चंपारण (मोतिहारी), कटिहार और बेगूसराय
पांचवा चरण : मुजफ्फरपुर, खगड़िया और सारण (छपरा)
छठा चरण : पश्चिम चंपारण (बेतिया), गोपालगंज, नालंदा और जहानाबाद
सातवां चरण : वैशाली, सीवान, भागलपुर और लखीसराय
आठवां चरण : पटना, मुंगेर, नवादा और बांका
नौवां चरण : जमुई, भोजपुर, गया और बक्सर
दसवां चरण : औरंगाबाद, अरवल, रोहतास और कैमूर
पहले फेज में तीन प्रमंडल के अलग-अलग जिले
फिलहाल राज्य निर्वाचन आयोग के पास कुल 15 हजार मल्टीपोस्ट ईवीएम मशीन ही उपलब्ध है। बाढ़ प्रभावित जिलों में पांचवें और छठे चरण में चुनाव कराने की योजना है। चुनाव आयोग ने पंचायत चुनाव के लिए जो रणनीति तय की है, उसके अनुसार पहले चरण में तीन प्रमंडल के एक जिले में चुनाव कराया जाएगा। इसके साथ ही निर्णय लिया गया है कि एक जिले में एक ही दिन में चुनाव पूरा किया जाएगा।
2016 के हिसाब से आयोग की तैयारी
राज्य चुनाव आयोग ने ईवीएम की उपलब्धता के आधार पर जो योजना तैयार की है, उसमें वर्ष 2016 के मतदान केंद्रों की संख्या को ध्यान में रखकर फैसला किया गया है। अगर इस साल कोविड गाइडलाइन के कारण मतदान केंद्रों की संख्या में बदलाव होता है तो संभव है कि चुनाव के लिए तय चरणों में कुछ बदलाव किया जाएगा। हालांकि अब तक जो तैयारी की गई है उसके मुताबिक 10 चरणों में ही चुनाव कराया जाएगा। ।