MADHUBANI : इस वक़्त की बड़ी खबर मधुबनी जिले से सामने आ रही है जहां ट्रेन में फंदे से झूलता युवक का शव मिलने से सनसनी मच गई है. घटना अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस की बताई जा रही है.
मामले का खुलासा तब हुआ जब ट्रेन जयनगर रेलवे स्टेशन पर रुकी. दूसरे यात्री जैसे ही ट्रेन पर चढ़े तो फंदे से शव झूलता देखकर हक्का-बक्का रह गए. इधर शव मिलने से रेल क्षेत्र में सनसनी मच गई है.
मामले की सूचना रेल प्रशासन को दी गई जिसके बाद शव को फंदे से उतारा गया. शव की पहचान फिलहाल नहीं की जा सकी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद ही इस बात का खुलासा हो पाएगा कि युवक ने हत्या की है या आत्महत्या. मामले की जांच की जा रही है.
Input:- first bihar