बड़ी खबर:- स्कॉर्पियो और बस की भीषण टक्कर में 4 छात्रा की मौत एक कि हालात गंभीर , परीक्षा दे कर लौट रही थी सब

Samastipur:- इस वक़्त की बड़ी खबर समस्तीपुर जिले से आ रही है

जहां एक बस और स्कार्पियो की भीषण टक्कर में मैट्रिक की परीक्षा दे कर लौट रही 4 छात्रा की मौत हो गई है और एक घायाल है

रोसड़ा जीरो माइल (इस्माईला चौक) के पास स्कार्पियो और बस दुर्घटनाग्रस्त, प्रशासन के अनुसार 4 छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई।

जबकि एक घायल है जिसको इलाज के लिए भेज दिया गया है। मैट्रिक की परीक्षा देकर लौट रही थी छात्राएं।

बिथान की रहने वाली थी कुछ मृतक।


ओवरटेक करने चक्कर में हुआ हादसा। रोसड़ा-खोदावंदपुर सीमावर्ती इलाके में हुई घटना।

Leave a Comment