Bihar: शराब के नशे में टल्ली में होकर मैट्रिक की परीक्षा देने पहुंचा नाबालिग, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ताजा मामला सीतामढ़ी के डुमरा थाना क्षेत्र के मुरादपुर स्थित एक परीक्षा केंद्र की है, जहां शराब की नशे में टल्ली होकर एक छात्र परीक्षा देने पहुंच गया

जांच के दौरान पर्यवेक्षक को इस बात का पता नहीं चल सका

लेकिन शराबी छात्र परीक्षा रुम में अजिबोगरीब हरकत कर रहा था

जब पर्यवेक्षक ने मना किया तो उलटे उनपर ही धौंस जमाने लगा

जिसके बाद पर्यवेक्षक ने उससे पूछताछ की तो पता चला वह नशे में है. नशे की हालत में छात्र को डुमरा थाना लाया गया, जहां से जांच के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है

शराबी छात्र की पहचान परसौनी थाना क्षेत्र के गिसारा निवासी नितेश कुमार के रूप में की गयी है

परीक्षा पर्यवेक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि मुरादपुर स्थित परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने पहुंचा नितेश कुमार शराब के नशे में था

परीक्षा अवधि समाप्त होने से पहले ही नितेश ने अपना उत्तर पुस्तिका फेंक दिया, जिस पर वहां मौजूद पर्यवेक्षक ने मना किया तो नितेश नशे में पर्यवेक्षक के ऊपर ही धौंस जमाने लगा है. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई

Input Apna Bihar

Leave a Comment