मात्र 15 रुपए में मिलेगा भर पेट खाना, समस्तीपुर के युवाओं की बेहतरीन पहल

समस्तीपुर :- शहर के विद्यार्थियों, मरीजों, रिक्शा-ठेला चालकों व मजदूरों के लिए समस्तीपुर के युवाओं ने एक अनोखी पहल की है। उनके द्वारा शहर में 15 रुपये में ही भर पेट भोजन की व्यवस्था की जा रही है।

महज 15 रुपया में इस रसोई में लजीज व्यंजन के साथ भूख मिटाई जा सकेगी। समस्तीपुर में इस रसोई घर को खोलने की पूरी तैयारी कर ली गयी है। यह रसोई घर शहर के काशीपुर स्थित दुर्गा पैलेस में हर सप्ताह 6 दिन चलाई जाएगी।

इसमें एक प्लेट में चावल, दाल, सब्जी व आचार भी मिलेगी। इसमें टोकन सिस्टम होगा। टोकन लेने के बाद लोग इस कैंटीन में बैठ कर खाना खा सकेंगे। इस दौरान लोगों को यहीं बैठकर खाना होगा। सबसे बड़ी बात भूख मिटाने के लिए दोबारा मांगने पर भी चावल- दाल व सब्जी मिलेगी। यह रसोई सोमवार से शनिवार दिन के 9 बजे से 3 बजे तक खुलेगी ।

Leave a Comment