लोडेड पिस्टल के बल पर हो रही थी शराब की तस्करी पुलिस ने किया गिरफ़्तार

लोडेड पिस्टल के बल पल हो रही थी शराब कि तस्क पुलिस ने दबोचा।
3900 बोतल शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार शराब से लदे मैजिक वाहन कार एवं चार बाइक को जब्त किया। साहरघाट पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रामनगर में की करवाई।


मधवापुर÷ साहरघाट पुलिस ने शराब तस्करी के बड़े मामले का उद्धेदन किया है।


थाना प्रभारी सुरेन्द्र पासवान के नेतृत्व में पुलिस जवानों को एक लोडेड पिस्टल के साथ बड़ी खेप को जब्त किया है। जहां तीन तस्कर भी गिरफ्तार हुआ है।


पुलिस ने कारवाई कर 3900 नेपाली देशी शराब के साथ एक लोडेड पिस्टल, एक मैजिक वैन, कार व चार बाईक भी जब्त किया है। गिरफ्तार तस्कर कि पहचान बेनीपटी थाना क्षेत्र के लोरिका गांव निवासी विजय कुमार मंडल, साहरघाट थाना क्षेत्र रामनगर निवासी अरूण कुमार यादव,बिकास कुमार यादव के रूप में पहचान हुआ।।

Leave a Comment