Desk:- विधानसभा और लोकसभा चुनाव की तर्ज पर पंचायत चुनाव में भी सभी बूथों पर केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की तैयारी है। राज्य निर्वाचन आयोग इस बाबत राज्य सरकार को पत्र लिखेगा। बिहार में अगले वर्ष मार्च से मई के बीच पंचायत चुनाव होना है। आयोग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।
आयोग ने सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) को पत्र लिखकर कहा है कि पंचायत आम चुनाव में केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों को मतदान केंद्राें पर प्रतिनियुक्त करने के लिए सरकार को लिखा जा रहा है। इसकी स्वीकृति प्राप्त होने के बाद सभी जिलों को इसकी सूचना दी जाएगी।
2016 के पंचायत चुनाव में 1 लाख 19 हजार मतदान केंद्र बनाए गए थे। माना जा रहा है कि इस बार मतदान केंद्राें की संख्या में वृद्धि हो सकती है। इस हिसाब से सुरक्षा बलों की भी आवश्यकता होगी।
हालांकि, पिछले पंचायत चुनावों में मतदान केंद्राें पर डीएपी की ही तैनाती होती रही है। इसके अलावा बड़ी संख्या में होमगार्ड को भी लगाया जाता रहा है। लेकिन, आने वाले चुनाव में आयोग केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की तैयारी कर रहा है।