दूध बेचकर करोड़पति बन गई ये महिला
वो कहते हैं न कि कोई भी धंधा छोटा नहीं होता और धंधे से बड़ा कोई धर्म नहीं होता. गुजरे हुए साल 2020 में जहां लोग अपनी नौकरी खो चुके थे, उनके पास कोई काम-धंधा नहीं था. उस वक्त बनासकंठा जिले की महिला नवलबेन ने एक कीर्तिमान स्थापित किया.
62 वर्षीय नवलबेन ने खुद के बलबूते पर पशुपालन और दूध उत्पादन कर नया रिकॉर्ड बनाया. 2020 में नवलबेन ने 1 करोड़ 10 लाख रुपये का दूध बेचकर एक कीर्तिमान स्थापित किया है.
Also Read:- गलती से भी डाउनलोड न करें ये सात एप्स, वरना खाली हो जाएगा आपका बैंक खाता
करोड़पति बन गई दूध बेचकर
गुजरात के बनासकांठा जिले के नगाना गांव की नवलबेन, कम लागत के साथ पशुपालन व्यवसाय में जुड़ी थींं लेकिन आज उनके पास 80 भैंस और 45 गाय हैं, जिनसे हर रोज 1000 लीटर दूध प्राप्त होता है.
नवलबेन दूध बेचकर हर महीने 3 लाख 50 हजार रुपये मुनाफा कमा लेती हैं. इनकी गांव में खुद की डेयरी है जिससे 11 लोगों को रोजगार मिला है. नवलबेन के 4 बच्चे हैं जो शहर में पढ़ते हैं व काम करते हैं. इन्होंने साल 2019 में 87.95 लाख रुपये का दूध बेचा था.
आत्मनिर्भर नवलबेन यूं तो अशिक्षित हैं लेकिन अपनी इस अनूठी काबिलियत के लिए उन्हें 2 लक्ष्मी पुरस्कार, 3 पादरी पुरस्कार गुजरात के मुख्यमंत्री से मिल चुके हैैं.
इनपुट:- डेली बिहार