बिहार का शराबी दरोगा….. जब SP ने दारूबाज SI को उसके ही थाना के हाजत में कराया बंद

Desk: बिहार में शराबबंदी को पुलिसवाले ही फेल कर रहे।जिनके कंधे पर शराबबंदी कानून को सफल करने की जिम्मेदारी हो ही शराब पीकर टून्न है।ताजा मामला सुपौल का है जहां शराबी दरोगा को गिरफ्तार किया गया है।

सुपौल सदर थाने में पदस्थापित एक दरोगा को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के बाद SI को उसके ही थाने के हाजत में बंद भी कर दिया गया है। मामले में त्वरित कार्रवाई SP मनोज कुमार ने शराबी दरोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

Also Read

खबर के मुताबिक सदर थाने में पदस्थापित अवर निरीक्षक अजय कुमार झा के बारे में सूचना मिली थी कि वे शराब पीकर हंगामा कर रहे हैं। यह जानकारी मिलने के बाद SP मनोज कुमार ने सीधे एसपी मनोज कुमार ने सदर एसडीपीओ कुमार इंद्रप्रकाश और सदर थानाध्यक्ष दीनानाथ मंडल को आरोपी पदाधिकारी को गिरफ्तार करने का आदेश दिया।

Also Read:- कोरोना वैक्सीन लगवाने को तेज प्रताप यादव राजी, बोले- सबसे पहले पीएम मोदी लगवाएं टीका

गिरफ्तार करने के बाद आरोपी अवर निरीक्षक अजय कुमार झा का मेडिकल जांच कराया गया। जांच में उनके द्वारा शराब पीने की पुष्टि हुई। इसके बाद दारोगा जी अपने ही थाने के हाज़त में बंद कर दिए गए।

इनपुट:- न्यूज़ नेशन

1 thought on “बिहार का शराबी दरोगा….. जब SP ने दारूबाज SI को उसके ही थाना के हाजत में कराया बंद”

Leave a Comment