विद्यापति धाम मंदिर परिसर की साफ़-सफाई का प्रबंध करेगी अब Avisys Service

अविसिस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विद्यापति धाम मंदिर परिसर की सफाई शुरू की गई हैl इसके संस्थापक और सीईओ श्री हर्षवर्धन कुमार की पहल पर Avisys प्रदान करेगा और प्रबंधन करेगा मंदिर की स्वच्छता बनाए रखने के लिए सफाई कर्मचारी, सफाई सामग्री और संबंधित उपकरण परिसर।पहल पर 31 शुरू कर दिया सेंट दिसंबर 2020 सफाई और देखभाल की ओर एक अभिव्यक्ति है

हमारे संस्थापक का अपना गाँव और आस-पास का इलाका। इस स्वच्छता पहल की औपचारिक शुरुआत इसके द्वारा की गई हैश्री बिमल कुमार मिश्र और श्रीमती सुरबाला मिश्रा (हर्षवर्धन कुमार के माता-पिता)। इस अवसर पर बुद्धिजीवी, जनप्रतिनिधि और अन्य प्रतिष्ठित लोग मौजूद थे।हर्षवर्धन पेशे से उद्यमी और लगन से सामाजिक कार्यकर्ता है।

वह इसे एक मानते हैं समाज को वापस करो। महामारी ने हम सभी को जीवन का सबसे बड़ा सबक सिखाया है जैसे कि महत्वस्वच्छता, स्वच्छता और हमारे लोगों की देखभाल। विचार ने हमें शुरुआत करने का मौका दिया हैमेरे अपने स्थान से स्वच्छता की यह पहल।- दान घर से शुरू होता है ।

श्री हर्षवर्धन, संस्थापक और सीईओ मऊ धनेशपुर के निवासी हैं। उन्होंने सीनियर में काम किया हेविट, एक्सेंचर, टेक जैसे विभिन्न बहुराष्ट्रीय संगठनों के साथ प्रबंधन स्तरमहिंद्रा आदि ने अपनी खुद की कंपनी Avisys Services शुरू की है। Avisys में से एक के रूप में पहचाना गया हैसबसे तेजी से बढ़ती प्रौद्योगिकी कंपनी। यह दूरसंचार ऑपरेटरों को आईटी समाधान प्रदान करता है।

इसका मुख्यालय भारत के पुणे और बहरीन और मलेशिया में है। Avisysवोडाफोन, एसटीसी, टेलीकॉम मलेशिया, हुआवेई आदि जैसे कई टेलीकॉम ऑपरेटर काम करता हैदूरसंचार बीएसएस ओएसएस, डेटा एनालिटिक्स, डिजिटल परिवर्तन और प्रक्रिया परामर्श पर।

मौके पे प्रखंड विकाश पदाधिकारी महोदया प्रकिती नयन ,जदयू प्रदेश सचिव धीरेन्द्र कुमर्ब सिंह ,प्रखंड जदयू अध्यक्ष हरेश सिंह ,पूर्व जिला पार्षद भागवत प्रशाद सिंह विद्यापति परिषद के अध्यक्ष गणेश गिरी कवि जी ,पूर्व मुखिया कैलाश पासवान जी ,सीताराम शेरपुरी जी ,वरिष्ठ पत्रकार सह कवि चांद मुशाफिर जी ,समाज सेवी संजीत कुमार सहनी , राजन कुमार ,मनोहर गिरी ,सुभाष यादव ,धरमराज सिंह उपस्थित रहे

Leave a Comment