हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, युवतियों संग अंतरंग मिले व्यापारी, अंदर का नजारा देख पुलिस भी चौंकी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सुशांत गोल्फ सिटी से पुलिस ने गुरुवार रात दिल्ली और हरदोई की दो युवतियों के साथ दो कारोबारियों को देह व्यापार के आरोप में दबोचा है। इंस्पेक्टर सचिन कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए कारोबारियों के नाम गाजियाबाद निवासी कमल महाजन और अमेठी का केतन जायसवाल है। सभी के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

देह व्यापारी की सूचना आशा ज्योति केंद्र की प्रबंधक अर्चना को मिली थी। किसी ने उन्हें फोन कर बताया कि सुशांत गोल्फ सिटी में सेंट जोजफ स्कूल के पास एक बंगले में युवतियों का लाया गया है। वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचीं।

वहां दो युवतियां और दो युवक आपत्तिजनक स्थिति में थे। अर्चना ने पुलिस को जानकारी दी। इंस्पेक्टर ने बताया कि जिस बंगले से चारों पकड़े गए हैं, वह दिल्ली के एक कारोबारी का है। उक्त बंगले में काफी समय से रजनीश शर्मा किराये पर रह रहे हैं। पता चला है कि पकड़े गए कारोबारी रजनीश के ही परिचित हैं।

विभूतिखंड पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का पर्दाफाश

इससे पहले राजधानी लखनऊ की विभूतिखंड पुलिस ने सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया था। पुराने थाने के पीछे संचालित होटल रूद्रा इन में छापा मारकर पुलिस ने मैनेजर को गिरफ्तार किया था। इस रैकेट में गैरप्रांत की युवतियां शामिल थीं। पुलिस आयुक्त ने इस मामले की जांच एसीपी विभूतिखंड स्वतंत्र कुमार सिंह को सौंपी थी।

एसीपी विभूतिखंड स्वतंत्र सिंह के मुताबिक, होटल रूद्रा इन में रविवार रात (19 दिसंबर) को पुलिस टीम ने छापा मारा। अलग-अलग कमरों में चार युवतियां मिलीं। सभी युवतियां गैर प्रांत से बुलाई गई थीं। युवतियों ने आरोप लगाया कि होटल के प्रबंधक व अन्य जिम्मेदारों ने उनसे गलत काम करने को मजबूर किया है। 

Leave a Comment