वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से देशी पिस्टल के साथ छह युवक गिरफ़्तार

समस्तीपुर :- घटहो ओपी क्षेत्र के ककरघट्टी पुल के नीचे शाहबाजपुर मुसापुर चौक के पास वाहन चेकिग के दौरान एक कार से पुलिस ने देसी पिस्टल के साथ छह युवक गिरफ्तार किया है। घटहो ओपी प्रभारी प्रेम प्रकाश आर्या ने बताया की पुलिस अधिकारी पुलिंद्र पासवान के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

उन्होंने बताया कि सोमवार को वाहन चेकिग के दौरान सिल्वर रंग की कार संख्या एमएच 02 बीडी 443 को रोक कर पुलिस के द्वारा तलाशी ली गई। जिसमें चालक सहित छह लोग बैठे थे।

तलाशी लेने के क्रम में कार से एक युवक उजियारपुर थाना क्षेत्र के महथी निवासी रामाकांत शर्मा के पुत्र विवेक कुमार शर्मा उर्फ बिट्टू उतर कर भागने लगा। जिसे पुलिस बल ने खदेड़ कर पकड़ कर तलाशी ली तो उसकी कमर से देसी पिस्टल बरामद हुआ। अन्य युवकों की तलाशी ली गई और पूछताछ करने पर उन सभी ने बताया कि वह रास्ते में किसी से पिस्टल लिया है।

पुलिस ने विवेक कुमार शर्मा के साथ- साथ कार में सवार महथी निवासी मंटुन सिंह के पुत्र कुंदन कुमार सिंह, परमानंद सिंह के पुत्र सचिन कुमार, रामेश्वर शर्मा के पुत्र अंकित कुमार शर्मा एवं घटहो भटगामा निवासी संजय शर्मा के पुत्र विकास कुमार, पचपैका निवासी सुनील शर्मा के पुत्र साकेत कुमार को अवैध रूप से हथियार खरीद और बिक्री करने के जुर्म में गिरफ्तार किया है।

आशंका है कि ये सभी अवैध रूप से हथियार की खरीद फरोख्त करते हैं। पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर छानबीन कर रही है। गिरफ्तार किए गए युवकों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।

Leave a Comment