समस्तीपुर :- ओपी क्षेत्र के डुमरी उत्तरी दियारा मोड़ के नजदीक सोमवार की रात स्थानीय पुलिस को तेल टैंकर में छुपा कर लाए 131 कार्टन विदेशी शराब बरामद करते हुए पांच कारोबारी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है । बताया जाता है कि कारोबारी नववर्ष में ऊंची कीमत पर बेचने के लिए शराब लाया था।
गिरफ्तार की पहचान हरियाणा सोनीपत खरगोदा थाने के सीताराम मौर्य के पुत्र समुन्द्र मौर्य, वैशाली जिले के बिदुपुर थाने के कयौलिया के अनिल राय सहित ओपी क्षेत्र के चपड़ा डुमरी के दिलीप कुमार, बघड़ा के छोटू कुमार एवं पवन कुमार राय के रूप में की गई है । ओपी अध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि शराब पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इनपुट:- samastipur town