मधेपुरा:- बिहार के मधेपुरा जिले में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े दो युवकों को गोली मार दी। इसमें से एक युवक की मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। वारदात चौसा थाना क्षेत्र के लौआलगान खोपडिया टोला में दोपहर करीब दो बजे की है।
घायल युवक पीएएचसी चौसा में प्राथमिक उपचार कराने के बाद उसे मधेपुरा रेफर कर दिया गया है। वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक लौआलगान पूर्वी पंचायत के खोपडिया टोला निवासी सचित सिंह का बेटा सुमन कुमार उर्फ टुनटुन (25) और जयलाल सिंह का बेटा निरंजन सिंह कहीं जा रहे थे। इसी बीच एक ही बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने दोनों को गोली मार दी।
इसमें सुमन कुमार उर्फ टुनटुन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ग्रामीणों की सहायता से घायल निरंजन को आनन फानन में पीएचसी लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद से रेफर कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक घटना का कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है।