मधुबनी: हरलाखी थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा विशेष अभियान के तहत अलग अलग ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी गयी है। साथ ही अभियान में सफलता भी मिल रही है।
बेनीपट्टी एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह ने हरलाखी थाना परिसर में प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि हरलाखी थानाध्यक्ष प्रेमलाल पासवान के नेतृत्व में फुलहर गांव के तीन घर में छापेमारी की गयी।
इस दौरान अलग-अलग घरों से 1680 बोतल नेपाली देशी शराब के साथ तीन कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार कारोबारी की पहचान थाना क्षेत्र के फुलहर गांव निवासी कृपाल मुखिया, इंदल मुखिया व श्रवण मुखिया के रूप में हुई है।
वहीं छापेमारी के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर एक नेपाल का कारोबारी बिकरू मुखिया उर्फ खरका वाला मौके से फरार हो गया।
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार व फरार सभी कारोबारी के विरुद्ध मद्य निषेद उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
वहीं फरार कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।