महिला ने मिलने के बहाने युवक को बुलाया,बंधक बनाकर मांगी 25 लाख रूपये,जानिए पूरा मामला

DESK: युवती ने पहले युवक से दोस्ती की. इसके बाद मिलने के लिए बुलाया. युवक जैसे ही मिलने पहुंचा तो युवती ने उससे बंधक बना लिया. उसके बाद 25 लाख रुपए मांगने लगी. अंत में 7 लाख रुपए पर सौदा तय हुआ. यह मामला मध्य प्रदेश के रतलाम की है.

पैसे लेने आए दो गिरफ्तार

युवक ने परिजनों से बात की, इसके बाद युवती के दो सहयोगी पैसा लेने के लिए घोड़ा चौपाटी बुलाया. जैसे उसके परिजन वहां पर पहुंचे तो युवती के दोनों सहयोगी बैग लेकर भागने लगे. लेकिन इस दौरान पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों के पास से दो पिस्टल और कारतूस भी पुलिस ने बरामद किया है.

इंदौर की युवती से हुई थी दोस्ती

युवक को पुलिस मुक्त कराया है. वह इंदौर की रहने वाली है. उसने युवक से दोस्ती की और मिलने के लिए बुलाया था. युवक नई दोस्त से मिलने के लिए कार से गया था. लेकिन मुलाकात के दौरान ही युवक को युवती और उसके दो सहयोगी ने बंधक बना लिया. सभी उससे बंधक बनाकर एक ठिकाने पर ले गए और उसके परिजनों से पैसे की डिमांड करने लगे.

Leave a Comment