खास बातें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं। वहीं, प्रधानमंत्री बनने के बाद से हर बार की तरह इस बार भी पीएम मोदी दिवाली का त्योहार सैनिकों के साथ मनाने के लिए राजस्थान के जैसलमेर पहुंचे। यहां पर उन्होंने जवानों संग दिवाली मनाई। पीएम मोदी के साथ इस बार चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत, सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे और बीएसएफ के डीजी राकेश अस्थाना मौजूद रहे। जैसलमेर की लोंगेवाला पोस्ट पर जवानों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, दुनिया की कोई भी ताकत हमारे वीर जवानों को देश की सीमा की सुरक्षा करने से रोक नहीं सकती है। वहीं, इसके बाद पीएम मोदी जैसलमेर एयरबेस पहुंचे और उन्होंने यहां पर भी जवानों को संबोधित किया। इसके अलावा उन्होंने टैंक की सवारी भी की।
पीएम मोदी ने संग्रहालय केंद्र का दौरा किया-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैसलमेर के लोंगेवाला पोस्ट पर संग्रहालय केंद्र का दौरा किया।
पीएम मोदी ने जवानों को बांटी मिठाई-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैसलमेर में जवानों संग दिवाली मनाई। इस दौरान उन्होंने जवानों को मिठाई भी बांटी।
पीएम मोदी ने जवानों को श्रद्धांजलि दी-
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैसलमेर की लोंगेवाला पोस्ट पर ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
दुश्मनों के साथ आपदाओं से निपटने में भी आगे सुरक्षा बल-
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, भारतीय सशस्त्र बल दुश्मनों से निपटने में सक्षम हैं। साथ ही आपदाओं के दौरान लोगों की मदद करने में वे सबसे आगे हैं। कोविड के कारण दूसरे देशों में फंसे लोगों को बचाने में वायुसेना और नौसेना द्वारा निभाई गई भूमिका सराहनीय है।
उन्होंने कहा, भारतीय सशस्त्र बलों ने कोरोना महामारी के दौरान युद्धस्तर पर काम किया और देश में मास्क, सैनिटाइजर, पीपीई किट, चिकित्सा उपकरण और अस्पतालों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए हर स्तर पर योगदान दिया।
सेना एक लाख युवाओं को कर रही तैयार-
पीएम मोदी ने कहा, रक्षा क्षेत्र में सुधारों पर गंभीरता से काम किया जा रहा है। आज, देश की सेना अन्य बड़े देशों के साथ सैन्य अभ्यास में लगी हुई है। आतंक के खिलाफ रणनीतिक साझेदारी की जा रही है। उन्होंने कहा, सेना एक लाख युवाओं को तैयार कर रही है। सीमावर्ती इलाकों में जवानों की विशेष ट्रेनिंग की जा रही है।
शुभ-लाभ और रिद्धि-सिद्धि सेना से: पीएम मोदी-
प्रधानमंत्री ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा, दीपावली के दिन दरवाजे या गेट के सामने शुभ-लाभ या रिद्धि-सिद्धि आदि रंगोली की परंपरा है। इसके पीछे यही सोच होती है कि दीपावली पर स्मृद्धि आए। वैसे ही राष्ट्र की सीमाएं एक प्रकार से देश का द्वार होती हैं। ऐसे में राष्ट्र की स्मृद्धि, शुभ-लाभ और रिद्धि-सिद्धि आपसे (सेना) है।
दिवाली मनाने अब तक कहां-कहां गए पीएम मोदी-
पिछले साल दिवाली के मौके पर पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर के राजौरी में पहुंचे। यहां पर उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद सैनिकों को मिठाई खिलाकर दिवाली की शुभकामनाएं दीं।
साल 2018 में दिवाली के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी का दौरा किया। यहां पर पीएम मोदी ने आईटीबीपी जवानों के संग दिवाली मनाई। पीएम ने जवानों को मिठाई खिलाई और उनका हौसला बढ़ाया।
साल 2017 में दिवाली के पावन मौके पर प्रधानमंत्री मोदी जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में पहुंचे। यहां पर पीएम ने बीएसएफ और सेना के जवानों संग रोशनी के त्योहार को मनाया। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान को कड़ा संदेश भी दिया था।
2016 में दिवाली मनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी हिमाचल प्रदेश के आर्मी और डोगरा स्काउट्स पहुंचे। यहां उन्होंने जवानों को मिठाई खिलाई और उन्हें संबोधित किया।
साल 2015 में पीएम मोदी ने पंजाब में भारतीय सेना के जवानों के बीच दीवाली मनाई थी। इस दौरान उन्होंने 1965 युद्ध के वॉर मेमोरियल जाकर पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया था।
2014 में पहली बार प्रधानमंत्री बनने पर पीएम नरेंद्र मोदी दिवाली मनाने सियाचिन गए। यहां उन्होंने जवानों संग दिवाली का त्योहार मनाया।