पीरियड्स की भयानक प्रथा, इस देश में घर से बाहर झोपड़ियों में रहती हैं लड़कियां

इस देश की 10 में से 8 लड़कियों को आज भी मासिक धर्म यानी पीरियड्स के दौरान घर से बाहर निकाल दिया जाता है. वे गंदी सी झोपड़ी में रहने को मजबूर की जाती हैं. यह सब तो हो रहा है जब इस देश के सुप्रीम कोर्ट ने इस प्रथा पर प्रतिबंध लगा दिया है.

इस देश में यह माना जाता है कि मासिक धर्म या पीरियड्स के दौरान लड़कियां और महिलाएं गंदी होती हैं. इसलिए उन्हें घर से बाहर निकाल दिया जाता है. जब पीरियड्स खत्म हो जाते हैं तब उन्हें वापस घर में बुलाया जाता है. इस प्रथा को ‘छौपदी’ कहते

पीरियड्स के दौरान लड़कियों या महिलाओं को घर के कामकाज करने पर भी पाबंदी होती है. यहां तक पूजा-पाठ, मंदिर आने जाने से लेकर कई अन्य कामों पर भी पाबंदी लगा दी जाती है.

ये मामला है भारत के पड़ोसी देश नेपाल का. यहां सेंटर फॉर रिसर्च ऑन एनवायरनमेंट हेल्थ एंड पॉपुलेशन एक्टीविटीज (CREHPA) पश्चिमी नेपाल में 400 किशोर लड़कियों पर सर्वे किया

CREHPA के सर्वे में निकल कर आया कि 400 में से 77% लड़कियों के साथ ‘छौपदी’ प्रथा की जाती है. ये प्रथा सिर्फ गरीब ही नहीं, बल्कि आर्थिक रूप से मजबूत परिवारों में भी की जाती है.

Leave a Comment