पहले ख़ुद आत्मनिर्भर बने BJP:- तेजस्वी यादव
Desk : विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में बीजेपी आत्मनिर्भर बिहार कैंपेन की शुरूआत कर दी, लेकिन इस पर तेजस्वी यादव ने पलटवार किया और कहा कि पहले ख़ुद आत्मनिर्भर बने बीजेपी।
फिर अपने पार्टी को आत्मनिर्भर बनाएं. उसके बाद ही बिहार के बारे में सोचे.
पहले ख़ुद आत्मनिर्भर बने बीजेपी उधार के चेहरे पर निर्भर
तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी ने आत्मनिर्भर बिहार के बारे में बात की है. वह कितना हास्यास्पद कैम्पेन है? मैं उनको सलाह देना चाहूंगा कि बिहार में बीजेपी तो पहले आत्मनिर्भर हो जाए।
24 साल से उधार के चेहरे पर निर्भर है. वह चेहरा जिसने 2013 में बीजेपी के साथ विश्वासघात कर जनादेश का अपमान किया.
15 साल के बाद आया ज्ञान
तेजस्वी यादव ने कहा कि दूसरी बात- बिहार में 15 वर्ष शासन करने के बाद इन लोगों को दिव्य ज्ञान प्राप्त हुआ है कि बिहार को selfdependent बनाना है.
केंद्र से लेकर राज्य तक है उनकी सरकार
ऊपर से नीचे दिल्ली से पटना तक इनकी सरकार है फिर भी क्यों नहीं आत्मनिर्भर बन पाया?
इन्हे पढ़े:- बिहार चुनाव से पहले पीएम मोदी बिहार को फ़िर देंगे 901 करोड़ की सौगात, कल करेंगे उद्घाटन
पीएम मोदी ने बिहार को दिया सौगात,मछली पालन योजना-ई-गोपाला ऐप लॉन्च हुआ
विशेष राज्य का दर्जा का दिलाया याद
पहले पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय यूनिवर्सिटी का दर्जा देकर Self Dependent बना दिजीए. जैसे विगत 2014 चुनाव में इन्होंने वादा किया था कि हमारी सरकार आने पर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देंगे और 2015 चुनाव में वादा किया था हमारी सरकार आने पर फ़्री स्कूटी और दो साल तक पेट्रोल भी देंगे, लेकिन कुछ नहीं दिया. ऐसे ही ये बिहार को Self Dependent बनाएंगे. बिहारी बेवकूफ नहीं है.