सीट शेयरिंग को लेकर बीजेपी में चुप्पी, मंत्री नीरज कुमार ने बताया कैसे होगा सीटों का बंटवारा

PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले हर राजनीतिक खेमे के लिए सीट शेयरिंग सबसे बड़ी चुनौती है। सहयोगियों को बिना नाराज किये उनके बीच सीटों का बंटवारा करना बड़ी मुश्किल साबित हो रही है। महागठबंधन और एनडीए दोनों में सीटों को लेकर पेंच फंसा हुआ है। लोजपा के सुप्रीमो चिराग पासवान यह दावा कर रहे हैं कि उनकी पार्टी 119 सीटों पर तैयारी कर रही है जबकि बीजेपी के अंदरखाने सीटों के बंटवारे पर चुप्पी है। बिहार सरकार के मंत्री और बीजेपी नंद किशोर यादव से जब सीट बंटवारे पर सवाल पूछा गया तो वे चुप्पी साध कर निकल गये।

 इस बीच जेडीयू की ओर से इसको लेकर बड़ा बयान सामने आया है। बिहार सरकार में मंत्री और जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा है कि सीट बंटवारे पर जेडीयू के शीर्ष नेतृत्व को फैसला लेना है। इससे पहले सीटों को लेकर एनडीए में कलह सुलगी रही है और सिर्फ सीटों की संख्या को लेकर पेंच नहीं फंसा हुआ है बल्कि आरजेडी से जेडीयू में शामिल होने वाले विधायकों को टिकट देना नीतीश कुमार के लिए आसान नहीं होगा एक मुश्किल यह भी है। क्योंकि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. संजय जायसवाल ने यह पहले हीं साफ कर दिया है कि जेडीयू के लिए बीजेपी अपनी पारंपरिक सीट नहीं छोड़ेगी।

 इस बयान ने जेडीयू के अंदरखाने बेचैनी बढ़ा दी है क्योंकि जो विधायक आरजेडी छोड़कर जेडीयू में आए हैं और जिन सीटों के लिए विधायकी का टिकट चाहते हैं वे बीजेपी की पारंपरिक सीटें हीं है। जाहिर है बीजेपी और जेडीयू के लिए इस पेंच को सुलझाना आसान नहीं होगा। एक अलग मुश्किल यह भी है कि चिराग पासवान अपने तेवर से लगातार यह संकेत दे रहे हैं कि वे इस बार कम पर मानने वाले नहीं हैं।

Leave a Comment