शादी से इंकार करने पर जीजा ने साली को चाकू गोदकर मार डाला, पिछले महीने साली के कारण ही पत्नी का कराया था हत्या

डेस्क:- शादी से इंकार करने पर जीजा इतना गुस्सा में हुआ कि उसने चाकू से गोदकर अपनी साली की हत्या करा दी. साली की हत्या करने के बाद खुद भी सुसाइड की कोशिश की. यह घटना रामपुर थाना क्षेत्र के गोदावरी मोहल्ले की है. पिछले माह ही इसने लोन के पैसे से सुपारी देकर पटना में अपनी पत्नी का मर्डर करा दिया था.

आरोपी की स्थिति भी गंभीर

सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और युवती का शव को पोस्टमार्टम के लिए गया मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. वह आरोपी की स्थिति गंभीर बनी हुई है. प्राथमिक उपचार के बाद आरोपी को डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया है.

साली के कारण पटना में पत्नी का कराया था मर्डर

आरोपी ने पिछले माह ही साली के प्यार में इतना पागल हो गया था कि पत्नी की हत्या कराने के लिए लोन लेकर सुपारी दी थी. सुपारी देकर पटना के चैनपुर में पत्नी की हत्या करा दिया था. गिरफ्तारी के दौरान भी आरोपी ने कहा था कि वह पत्नी की हत्या के बाद वह साली से शादी करने वाला था.

उसके बेटे की चाहत थी. वह चाहता था कि शादी के बाद साली बेटे का जन्म देगी. जबकि पत्नी के बेटी होने से वह गुस्से में रहता था. पत्नी प्रेग्नेंट थी. पत्नी के पेट में बेटा है या बेटी इसको लेकर उसने अल्ट्रासाउंड भी कराया था. अल्ट्रासाउंड के बाद उसे शक हुआ की पत्नी फिर से बेटी को जन्म देगी. इससे पहले ही उसने हत्या करा दी थी.

रोडरेज का बनाया था बहाना

पुलिस ने आरोपी पति शंभू रजक को परसा बाजार के रहने वाला है. शंभू रजक जक्कनपुर स्थित मीठापुर में लाउंड्री की दुकान है. पूछताछ के दौरान उसने बताया था कि उसकी दो बेटियां हैं. बेटा नहीं होने से उसकी पत्नी से हमेशा विवाद होता था.

शंभू ने पुलिस को भ्रम में डालने के लिए कहा था कि उसकी बाइक से अपाचे बाइक सवार दो युवकों टक्कर लग गई थी, जिसके बाद तैश में आकर युवकों ने उसकी पत्नी रूबी देवी की गोली मारकर हत्या कर दी थी, लेकिन पुलिस की जांच में खुलासा हुआ की वह झूठ बोल रहा था

Leave a Comment