बांका: एक साथ कई सहेलियां नहर में नहाने गई थी. पहले एक लड़की डूबने लगी. इस दौरान बचाने के चक्कर में सभी डूबने लगी और 4 की डूबने से मौत हो गई. यह घटना बांका के घोषपुर गांव की है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि नहर में पानी अधिक होने के कारण यह हादसा हुआ है. साथ में गई और लड़कियों ने जब शोर किया तो आसपास के लोग पहुंचे और सभी को बाहर निकाला और हॉस्पिटल लेकर गए, लेकिन चारों की मौत हो चुकी थी.
सभी नाबालिग लड़कियां घोषपुर गांव की रहने वाली थी. घटना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है. सभी के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. सूचना मिलने के बाद कई अधिकारी और पुलिस गांव में पहुंची हुई है. सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.