सुशांत सिंह राजपूत केश में महाराष्ट्र पुलिस व बिहार पुलिस के शाब्दिक झीनाझपटी के पश्चात हर एसएसआर समर्थक यही चाहता था कि यह केश सीबीआई को सौंप दिया जाये, बड़ी जध्दो जहद के पश्चात बुधबार को इस मांग पर आखिरकार सुप्रीम कोर्ट ने मुहर लगा ही दी, इसके बावजूद सियासी बयानवाजी रूकने का नाम नही ले रही है,
शिवसेना के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद संजय राऊत ने शायराना टिप्पड़ी की, उन्होंने ट्वीट किया कि, संजय ऊवाच उनसे कहना कि किस्मत पे इतना नाज न करें, हमने बारिशों में भी जलते हुए मकान देखे हैं, जय महाराष्ट्र।
आपको ज्ञात हो कि इसके पहले भी शियासी बयानवाजी के दौर में एनसीपी नेता सरद पवार नें में टिप्पणी की थी कि महाराष्ट्र सरकार व महाराष्ट्र पुलिस की छवि खराब करने की कोशिस की जा रही है।
इससे पहले इस केश में रिया चक्रवर्ती द्वारा दाखिल याचिका जिसमें रिया चक्रवर्ती द्वारा इस केस को पटना से मुंबई स्थानांत्रित किये जाने की मांग थी, उसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है।