Desk:- कोरोना मरीजों के सुसाइड का सिलसिला जारी है. एक और कोरोना मरीज ने हॉस्पिटल के छत से कूदकर सुसाइड कर लिया. यह घटना रामगढ़ के नईसराय सीसीएल कोविड हॉस्पिटल का है.
पत्नी भी पॉजिटिव
सुसाइड करने वाले मरीज की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव है. वह भी सीसीएल के नई सराय स्थिति कोविड हॉस्पिटल में भर्ती है. दोनों का इलाज चल रहा था. लेकिन वह तनाव में रहता था. वह हॉस्पिटल के छत पर गया और कूद गया. मेडिकल स्टाफ उससे इलाज के लिए भर्ती कराए, लेकिन गंभीर चोट लगने के कारण वह नहीं बच पाया.
10 अगस्त को निकला था पॉजिटिव
बताया जा रहा है कि मृतक रामगढ़ जिले के कैथा का रहने वाला था. वह कुछ दिनों से बीमार चल रहा था. जिसके बाद 10 अगस्त को कोरोना सैंपल लिया गया था जिसमें वह पॉजिटिव आया था. फिर पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गई. दोनों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. सुसाइड के बाद परिजनों ने हॉस्पिटल के सुरक्षा पर भी सवाल उठाया है. कहा कि आखिर हॉस्पिटल के सुरक्षाकर्मी क्या कर रहे थे.