बीजेपी सांसद को बाढ़ पीड़ितों ने घेरा, पूछा:- इतने दिन से कहां थे

SIWAN: बीजेपी सांसद को जब क्षेत्र में बाढ़ कम हुआ तो उनको अपने वोटरों की याद आई. लेकिन यह बाढ़ पीड़ितों को पसंद नहीं आई है. सांसद को देखते ही बाढ़ पीड़ितों का गुस्सा भड़क गया. जमकर हंगामा करने लगे.सांसद आज सीवान के नवीगंज गए थे.

महारागंज से बीजेपी के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल बाढ़ पीड़ितों के बीच फंस गए. लोगों ने जमकर खरीखोटी सुना दी. हंगामा और नारेबाजी देख सांसद और उनके समर्थकों को वापस लौटना पड़ा.

नवीगंज के बाढ़ पीड़ितों का आरोप था कि सांसद महोदय को बढ़ा आने के 20 दिनों के बाद आ रहे है. बाढ़ पीड़ित 20 दिन से परेशान है. उनको किसी तरह मदद नहीं मिल पा रहा है. लेकिन कोई पूछने वाला तक नहीं है. कई लोगों ने आरोप लगाया कि बीजेपी सांसद को जानकारी भी दी गई थी कि बाढ़ पीड़ित परेशान हैं. फिर भी आने में 20 दिन लगा दिए. बता दें कि इससे पहले भी कई सांसद और विधायकों के खिलाफ बाढ़ पीड़ित गुस्सा दिखा चुके हैं. कई के खिलाफ लापता होने का पोस्टर भी लगा चुके हैं.

Leave a Comment