PMCH में कोरोना से एक और डॉक्टर की मौत

बिहार में कोरोना संक्रमण का मामला तेज़ी से बढ़ रहा है जहां हर दिन हज़रों की संख्या में नए मरीज मिलते है वहीं हर दिन किसी ना किसी की मौत होती है संक्रमण का कहर इतना बढ़ गया है कि अब डॉक्टर तक भी सुरक्षित नहीं है। इसी बीच पटना के पीएमसीएच से एक बड़ी खबर आ रही है खबर ये है कि पीएमसीएच में एक हड्डी रोग विशेषज्ञ की मौत आज कोरोना से हो गई है।

खबर ये है कि सुपौल के हड्डी रोग विशेष कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमित हो गए थे जिनकी आज मौत हो गई है। सुपौल के हड्डी रोग विशेषज्ञ महेंद्र चौधरी की मौत आज हो गई।

महिंद्र चौधरी कुछ दिन पहले ही कोरोना से संक्रमित हुए थे जिसके बाद उन्हें आइसोलेट कर दिया गया था जिसके बाद उनकी स्थिति खराब होते देख उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था जहां उन्हें पहले आइसोलेशन किया गया जिसके बाद उनकी स्थिति खराब होते देख उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था आज सुबह उन्होंने आखिरी सांस ली। उनकी मौत की पुष्टि उनके घर वालो ने किया।

Leave a Comment