इस वक़्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है जहां एक कोरोना मरीज़ की खुदकुशी की खबर आ रही है ।
खबर ये है कि पटना AIIMS में इलाज करवा रहा एक मरीज़ ने उपरी मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली है जिसके बाद AIIMS में अफरातफरी का माहौल है।
बताया ये जा रहा है कि मरीज ने ऊपरी मंजिल पर था वहीं से कुद कर उसने आत्महत्या कर ली उपरी मजिल से गिरते है उसकी मौत हो गई । मौके पर फूलवरिशरीफ थाना पहुंच कर मामले की जांच कर रही हैं।