औरंगाबाद में ग्रामीणों ने पुलिस को दौड़ा दौड़ा कर पीटा

DESK:-बिहार में कोरोना महामारी के बीच एक बड़ी खबर औरंगाबाद जिले से आ रही है जहां ग्रामीणों द्वारा पुलिस को पीटने की खबर आ रही है। इस घटने ने पुलिस वाले गंभीर रूप से घायल हो गए है । पुलिस मामले की जांच की जा रही हैं।

मामला औरंगाबाद जिले के बरुना थाना क्षेत्र के सरंगा गावं की पुलिस द्वारा बताया गया कि पुलिस गाव के जमीनी विवाद के मामले की जांच के लिए गई थी उसी वक़्त गावं वालो के द्वारा पुलिस टीम पर हमला कर दिया। जिसमे दो पुलिस वाले गंभीर रूप से घायल हो गए है साथ ही पुलिस की गाड़ी को भी क्षति पहुंचाया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी पंकज कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने बताया कि इस मामले में कई लोगो को गिरफ्तार किया गया है साथ ही आगे की करवाई की जा रही। और उन्होंने बताया कि घायल पुलिस कर्मी का इलाज स्थानीय पीएचसी में चल रहा है मामले की जांच हो रही है दोषी पर जल्द से जल्द कार्रवाई होगी।

Leave a Comment