बकरी चराने के दौरान हिन्दू लड़के और मुस्लिम लड़की को हुआ “बेपनाह मोहब्बत”,मंदिर में जाकर हो गया मोहरबंद (शादी)

बेगूसराय : जिले में बढ़ते कोरोना के संक्रमण बेपनाह इश्क की एक तस्वीर सामने आई है. मोहब्बत को मोहरबंद करने के लिए दोनों ने समाज की सारी रवायतों को दरकिनार करके अपने प्रेम को शादी के बंधन पर पिरो लिया.

कटिहार जिला के करैया गांव के रहने वाले सुबोध गोस्वामी के पुत्र पुष्पराज गोस्वामी और सरीफन खातून पिछले पांच सालों से एक दूसरे से प्यार करते थे. दोनों का ये परवान गाय और बकरी चराने के दौरान चढ़ा.दरअसल दियारा क्षेत्र में लड़का अपना गाय चराने जाता था तो वहीं लड़की भी अपने बकरी को लेकर उसे चराने आ जाती थी।वहीं दोनो के नैना चार हो गए और इश्क ने दोनों एक दूसरे के करीब ला दिया.

लगभग 5 साल तक एक दूसरे से लुक छुप कर मिलने के बाद 3 दिन पहले दोनों ने शादी की नियत से परिवार को छोड़कर दिल्ली भागने लगे। इसी दरम्यान पुष्पराज गोस्वामी ने बेगूसराय में रहने वाले अपने फुफेरे भाई के पास आ गया और उसने अपने भाई को दिल्ली भेजने की व्यवस्था करने को कहा । जिसके बाद उसके भाई ने व्यवस्था करने की जगह इसकी सूचना बेगूसराय नगर थाना पुलिस को दी । जिसके बाद नगर थाना की पुलिस ने दोनों प्रेमी और प्रेमिका को थाना उठाकर ले आयी । नगर थाना की पुलिस ने दोनों को अपने घर जाने की बात कही पर दोनों साथ और जीने और मरने की बात कहने लगे ।।जिसके बाद पुलिस का कलेजा भी पसीज गया और दोनों ही परिवार को इसकी सूचना दी ।

बाद में दोनों ही परिवार के लोग शनिवार को नगर थाना पहुंचे जहां नगर थाना अध्यक्ष ने दोनों की शादी नगर थाना में कराने की व्यवस्था की । बाद में लॉकडाउन को लेकर ये शादी कोर्ट में कराने की बात कही ।लेकिन कोर्ट बंद रहने के कारण दोनों ही परिवार गायत्री मंदिर पहुंचे लेकिन तकदीर का तमाशा देखिए की वहां निश्चित अवधि के बीत जाने की बात कहकर मंदिर के पुजारी ने इस शादी को कराने से इनकार कर दिया। अंत में दोनों ही प्रेमी बेगूसराय काली मंदिर पहुंचे जहां दोनो की शादी संपन्न हुई ।खास बात यह है कि प्रेमी और प्रेमिका नगर थाना से दुल्हन और दूल्हे की निवास में मंदिर पहुंचे थे । इस दौरान प्रेमी और प्रेमिका ने लॉकडाउन का पालन करते हुए मास्क लगाकर शादी की. इस शादी को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे । जैसे-तैसे संपन्न हुई इस शादी के बाद दूल्हा और दुल्हन काफी खुश नजर आए और उन्होंने एक बार फिर से साथ जीने और मरने की बात दुहराई ।

Leave a Comment