पूरे बिहार में तेज बारिश की चेतावनी, वज्रपात का भी अलर्ट जारी

PATNA : पूरे बिहार में मानसून सक्रिय है. जिससे हर जिले में बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने  मंगलवार तक पूरे राज्य में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही एक दो स्थानों पर भारी बारिश के साथ ही साथ वज्रपात को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है.  

जानकारी के अनुसार मानसून की अक्षीय रेखा छत्तीस गढ़ के पिंडरा से ओडिशा के संबलपुर होते हुए बंगाल की खाड़ी में जा रही है और बंगाल की खाड़ी से बि upहार में नमी आ रही है. इस कारण पूरे बिहार में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.

 वहीं, लगातार हो रही बारिश के कारण तापमान में कमी आने और नमी के कारण गरजने वाले बादल अभी नहीं बनेंगे. जिसके कारण वज्रपात होने की रफ्तार कम होगी. बता दें कि बिहार में वज्रपात से पिछले कुछ दिनों में कई लोगों की जान गई है. 

आज इन जिलों में बारिश की संभावना 
उत्तर-पूर्व बिहार : सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, पूर्णिया
दक्षिण पूर्व बिहार : खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर, लखीसराय, जमुई, बांका

Leave a Comment